जम्मू-कश्मीर में सर्च अभियान में सेना के 5 जवान शहीद, हेलीकॉप्टर से आतंकियों को तलाश रही सेना

5 army soldiers martyred in search operation in Jammu and Kashmir

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कायराना हरकत की है। राच से जारी मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गये हैं। शहीद होने वालों में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के एक छद्म समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली है। सेना ने आतंकियों की तलाश का अभियान और तेज कर दिया है। सेना आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी कर रही है।

राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेके पुलिस) के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई।

मुठभेड़ में कल शाम ये पांचों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। आतंकी समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ और गोलीबारी तब हुई जब सुरक्षा बल ‘मुजाहिदीन’ की तलाश में तलाशी अभियान चला रहे थे। ‘कश्मीर टाइगर्स’ वही समूह है जिसने 9 जुलाई को कठुआ में सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार हुआ चालक रहित मेट्रो ट्रेन सेट