बिहार में चौथे चरण की वोटिंग के अब आठ घंटे बीत चुके हैं। बिहार में वोटिंग की सुस्त रफ्तार से ही चल रही है। अपराह्न 3.00 बजे तक बिहार में 45.23 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। बिहार में अपराह्न 3.00 बजे तक उजियारपुर में 46.00%, मुंगेर में 43.55%, दरभंगा में 47.61%, समस्तीपुर में 47.24% और बेगुसराय में 42.57% मतदान हुआ। बता दें कि बिहार की इन पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: संजीव लाल और जहांगीर आलम की 5 दिनों की और बढ़ी रिमांड