40 Women One Husband: बिहार के अरवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 40 महिलाओं के एक पति है जिसका नाम रूपचंद है.(40 Women One Husband) रूपचंद कई बच्चों का बाप है, तो कई लोगों का बेटा भी है. पूरा मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 का है. सरकार द्वारा कराई जा रही गणना के दौरान पूछे गए सवाल में कई महिलाओं ने रूपचंद का नाम लिया है. बता दें कि यह एक रेड लाइट एरिया है. इस इलाके में सेक्स वर्कर वर्षों से रह कर अपना जीवन यापन करती हैं. जातीय जनगणना के दौरान यहां की करीब 40 महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद बताया लिखवाया है.
कौन है यह रूपचंद ?
जातीय जनगणना करने पहुंचे शिक्षक के मुताबिक रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं से उनका रेकॉर्ड जानने के लिए बात की. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति, पिता और पुत्र का नाम रूपचंद बताया. हालांकि जब इसके बारे में जानकारी जुटाई गई कि रूपचंद कौन है, तो पता चला कि रूपचंद कोई आदमी नहीं है, पैसे को ही ‘रूपचंद’ कहा जाता है. यही वजह है कि महिलाओं ने रूपचंद को अपना पति बता रही है.
रेड लाइट एरिया की सेक्स वर्कर के सामने अपने पति का नाम दर्ज कराना सबसे बड़ी समस्या है. आखिर वो किसका पति के रूप में नाम दर्ज कराएं? यहां रहने वालीं अधिकांश महिलाएं रूपचंद यानी रुपया को ही अपना सब कुछ मानती हैं. इसलिए उन्होंने अपने पति के नाम के आगे रूपचंद नाम दर्ज कराया है (40 Women One Husband) तो किसी ने पिता के नाम के कॉलम के आगे रूपचंद लिखवाया है.
ये भी पढ़ें : बिहार में पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत प्रकाश सिंह बदल के निधन के बाद 2 दिनों का राजकीय शोक