IAS promotion: झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के 40 अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नत हो गए हैं. इसे लेकर केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक, सुधार मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले राज्य सरकार ने झाप्रसे के 120 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति देने की सिफारिश संघ लोक सेवा आयोग से की थी.
सीएम की सहमति के बाद प्रोन्नत अधिकारियों की होगी पोस्टिंग
झाप्रसे के जिन 40 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गयी है, उन सभी को 2019 ,2020 और 2021 की रिक्तियों के कोटे में प्रोन्नति मिली है. प्रोन्नत हुए अधिकारियों की फाइल अब मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी. सीएम की सहमति के बाद सभी प्रोन्नत अधिकारियों की पोस्टिंग होगी.
ये भी पढ़ें : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार का सीएम हेमंत ने किया शुरुआत