चाईबासा में जिंदा जले 4 बच्चे, खेलने के दौरान हुए हादसे से गांव में मचा कोहराम

chaibasa news, chaibsa kids burnt, jharkhand kids burnt, जिंदा जल गये 4 छोटे बच्चे

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गीतिलिपि गांव से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। पुआल में आग लगने की वजह से उसमें खेल रहे 4 बच्चे जिंदा जल गए। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृत बच्चों के शव निकालने की प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में पुआल से घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई है । घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास घटी है। पुलिस मौके पर पहुंची है और चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। चारों बच्चे घर में पुआल में खेल रहे थे।

 

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट