BIT Mesra के पीछे नदी के पास मिले 4 युवकों के शव, जानिए पूरा मामला

राँची: बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित स्वर्णरेखा नदी से पुलिस ने देर रात ग्यारह बजे चार शव बरामद किया है। मृतकों में नेवारी गांव के सोएब अंसारी, चुटू गांव के शाहिद अंसारी,आसिफ अंसारी व मकसूद अंसारी शामिल हैं ।जानकारी के अनुसार चारो युवक नदी में मछली मरने गए थे।अचानक बारिश होने के कारण नदी में पानी का बहाब तेज हो गय। जिससे चारों तेज बहाव में डूब गए।शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: हजारीबाग एसडीएम व पूर्व बड़गाई सीओ के आवास में ACB की रेड

BIT Mesra Dead Body