देवघर बाबाधाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर 4.64 करोड़ की ठगी, जानिए कैसे हुआ खुलासा

deoghar,deoghar baba dham,babadham,baba dham deoghar,deoghar mandir,deoghar tour,baba baidyanath dham deoghar,baidyanath dham deoghar,deoghar temple,devghar,deoghar baba baidyanath dham,baidyanath jyotirlinga deoghar,deoghar jharkhand,deoghar hotel,trikut pahar deoghar,deoghar baba dham deoghar,deoghar tour plan,deoghar tour guide,deoghar sightseeing,baba dham devghar,deoghar baijnath dham,deoghar baidyanath dham,places to visit in deoghar, online fraud in babadham, online fraud in deoghar babadham, babadham online darshan fraud

Babadham Online Darshan Puja Fraud: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर (बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस) फर्जी वेबसाइट बनाकर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने वेबसाइट संचालक से पूछताछ की है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कराकर यात्री बाबा मंदिर पहुंचे. हैदराबाद से 5 यात्री बाबा मंदिर आये और ऑनलाइन साइट पर दिये गये मोबाइल नंबर से संपर्क किया. संपर्क नहीं होने पर ये सभी यात्री मंदिर कंट्रोल रूम गये और बुकिंग के बारे में जानकारी दी. यात्रियों की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गये.

जसीडीह युवक कर रहा था ऑनलाइन दर्शन फ्रॉड का धंधा

बाबा मंदिर व पंडा धर्म रक्षिणी सभा की ओर से इस तरह की कोई व्यवस्था यहां नहीं है. शिकायत के बाद जब रिजस्टर्ड नंबर से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों ने वेबसाइट संचालक को फोन लगाया, तो उनसे संपर्क हो गया. उसे मंदिर कंट्रोल रूम बुलाया गया. वेबसाइट का संचालक जसीडीह के अमरपुर मुहल्ले का रहने वाला है. उसने सारी बातों की जानकारी मंदिर प्रभारी को दी.

एसडीएम बोले- दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी

सारी जानकारी लेने के बाद उस व्यक्ति को दोबारा बुलाये जाने की बात कहकर भेज दिया गया. इस संबंध में मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है. प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले की जांच भी की जा रही है. इधर, मामला उजागर होने के बाद वेबसाइट को मेंटेनेंस मोड में डाल दिया गया है.

हैदराबाद के श्रद्धालुओं ने दस्तावेजों के साथ की शिकायत

साइट के रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक 9,117 लोगों ने निबंधन कराया है. प्रति व्यक्ति 5,100 रुपये की दर से यात्रियों से ऑनलाइन पैसा लिया जाता है. हैदाराबाद से आये यात्रियों ने मंदिर प्रशासन को वेबसाइट से संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और लिखित शिकायत भी की है. इस वेबसाइट का नाम बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस (Babadham Online Puja Services) रखा गया है. लोग इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करते हैं और फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराते हैं. इस तरह इस व्यक्ति ने अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये बाबाधाम में पूजा-दर्शन के नाम से कमा लिये हैं.

इसे भी पढें: झारखंड में कोल्ड वेव का अलर्ट, आज लगेगी जबरदस्त ठंड