न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से पराजित कर दिया है। 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम अगर यह मैच जीत गयी होती या यह मैच ड्रा हो गया होता तो वह सीरीज जीत गयी होती, लेकिन उसके मंसूबों पर कंगारुओं ने पानी फेर दिया। आस्ट्रेलिया अब सीरीज में 1-2 पर आ गया है। चौथा टेस्ट मैच जो कि अहमदाबाद में खेला जाना है वह काफी रोमांचक हो गया है। भारत यह टेस्ट जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह यह टेस्ट जीत कर सीरीज में बराबरी कर ले। आस्ट्रेलिया अगर यह सीरीज ड्रा कराने में सफल रहता है तो भारत की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नम्बर वन बनने की उम्मीदों को झटका लगेगा।
आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन टेस्ट किया अपने नाम
टेस्ट के चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने थे जो उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत का खेल इस टेस्ट में पूरी तरह निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम फ्लॉप रही, जिसका खमियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।
दोनों पारियों में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक
इंदौर में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुकी थी लेकिन उसकी पहली पारी की सिर्फ 109 रनों पर सिमट गयी। उम्मीद थी कि भारत के गेंदबाज भी पलटवार करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन तक जा पहुंची। इसके बाद भारत की दूसरी पारी भी भहरा गयी। पूरी टीम 163 रन बनाकर पैवेलियन लौट गयी। इस तरह आस्ट्रेलिया को टेस्ट जीतने के लिए मात्र 76 रनों का लक्ष्य मिल गया जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिकेट फैंस आस्ट्रेलिया की इस पारी में किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ।
9 मार्च से चौथा टेस्ट मैच
भारत और इंगलैंड के बीच अगला टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। इस टेस्ट मैच की खास बात यह है कि इस टेस्ट को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के ‘संरक्षण प्राप्त’ ठिकेदार के ठिकानों पर ED मार रहा छापा