Ranchi University में 15 मार्चको 37वाँ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सी० पी० राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस दीक्षान्त समारोह गोल्ड मेडल एवं उपाधि की सूची निम्नलिखित है ।
है ।
Gold Medal : 76
(61+15)
Ph.D. – 106
M.Phil- 30
M.Sc. – 630
M.Com- 649
M.B.A –152
M.C.A. –50
LLM- 14
M.D. –39
M.S. –10
M.Ed.- 40
M.A.- 2262
Total- 4043
इसे भी पढें: धनबाद में जज उत्तम आनंद हत्या केस में प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिए HC ने CBI को किया तलब