बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट में 36 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पीएमसीएच में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप 4315 नए पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फैसला लिया है।
- पटना जू में 1977 से चल रही टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा।
- दानापुर रेल टॉय ट्रेन का करेगा निर्माण कराएगा।
- 9 लाख 88 हजार का बजट है। टॉय ट्रेन में चार कोच होंगे। ट्रैक बिछाया जाएगा।
- साल 2015 से बंद है टॉय ट्रेन।
- बिहार सरकार ने उद्योग नीति में बड़ा बदलाव किया है।इस बदलाव के तहत अब बिहार की कंपनियों को टेंडर दिया जाएगा।
- बिहार में जीएसटी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- एल वन से अधिक दर रहने वाले कंपनी को टेंडर दिया जाएगा। एक साल पुरानी कंपनी को भी मिल सकेगा नए बदलाव का लाभ मिलेगा।
- कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार के इस प्रावधान से बिहार की कंपनियों को मौका मिलेगा।
- अभी बिहार के बाहर की कंपनियों को टेंडर जा रहा है। बिहार की कंपनियों को पंद्रह फीसदी तक की छूट भी मिलेगी।
- वहीं, बिहार खरीद अधिमानता नीति 2024 को भी स्वीकृति दी गई है।
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट
इसे भी पढें: हजारीबाग के बरही रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्र प्लांट के चिमनी में ब्लास्ट, आधा दर्जन लोग घायल