प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी बिहार, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर में पीएफआई की 56 करोड़ से अधिक की 35 सम्पत्तियां जब्त की हैं। बता दें कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पीएफआई भारत में जिहाद के नाम पर इस्लामी आंदोलन चलाने वाली संस्था है।
पीएफआई पर फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा को भड़काने में सक्रिय रूप से शामिल होने का भी आरोप लगा था। ईडी ने आरोप लगाया है कि पीएफआई ने भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को कमजोर करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के इरादे से महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों और व्यक्तियों पर हमले करने के लिए घातक हथियार और विस्फोटक उपकरण एकत्र करके आतंकवादी गिरोह बनाने की योजना बनाई थी। संगठन पर 12 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्रा के दौरान अशांति पैदा करने के इरादे से विस्फोट किया था। बता दें कि भारत के प्रतिबंधित पीएफआई के पास सिंगापुर और खाड़ी देशों कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में 13,000 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी!