Telangana Tunnel Collapse: शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक सुरंग परियोजना के सुरंग ढह जाने कम से कम आठ श्रमिक फंस हुए हैं। इनमें चार झारखंड के हैं। मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है। टनल में भरा पानी निकाला जा रहा है। वहीं हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट सामने आया है। NDRF ने श्रमिकों से बात करने की भी कोशिश की गई है, रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के नाम लेकर आवाज लगाई है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
हेमंत सोरेन का पोस्ट
हेमंत सोरेन ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग दुर्घटना (Telangana Tunnel Collapse) में झारखंड सहित अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर है। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी से सुरंग दुर्घटना में हर संभव बचाव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं मारंग बुरु से दुर्घटना में फंसे सभी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”
42 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे
सुरंग में फंसे (Telangana Tunnel Collapse) मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फंसे हुए मजदूर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं, 42 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिनमें से दो घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
शुरुआती जानकारी के अनुसार सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूर गुमला जिले के हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य श्रम विभाग उनके परिवारों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। इसमें कहा गया है कि राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष इन मजदूरों के संबंध में तेलंगाना सरकार के संपर्क में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर ली घटना की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को फोन कर घटना की जानकारी ली और बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया तथा बताया कि फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. रेड्डी ने यह भी बताया कि राज्य के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी का यूपी-झारखंड पुलिस से आग्रह, महाकुंभ पर इरफान अंसारी और हफीजुल हसन के बयान पर ले एक्शन