‘टीम इंडिया’ ने रचा इतिहास, जीता Women U19 T20 वर्ल्ड कप

image source :social media

भारत की महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Under-19 T20 World Cup) की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर रविवार को फाइनल में लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. (Under-19 T20 World Cup)

गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.
दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं. टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.

गोंगडी त्रिशा का बेहतरीन  प्रदर्शन

गोंगडी त्रिशा ने फाइनल में एक और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर नौ विकेट से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. गोंगडी त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाए और भारत ने 11.2 ओवर में 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की Viral Girl Monalisa फिल्‍म में करेंगी डेब्‍यू, फीस जान उड़ जाएंगे होश