झारखंड की 38 सीटों पर 11 बजे तक मतदान पहुंचा 31.37% तक, हर सीट पर लगी है कतार

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है, मतदान का प्रतिशत भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक दिन के 11.00 बजे के मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं और अब तक 31.37% मतदान हो चुका है। 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोट पाकुड़ जिले में ही हुआ है। यहां अब तक 35.15% वोट हो चुका है।

बता दें कि इस चरण के मतदान में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों की जनता इनके लिए वोट कर रही है। इस चरण में कुल 1,23,90,667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भाजपा की महिलाओं पर इरफान के फिर बिगड़े बोल, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *