टाटानगर से जल्द शुरू होंगी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस, दी जा रही है ट्रेनिंग

image source: social media

टाटानगर से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) जल्द ही चलेंगी। रेलवे ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। ये ट्रेनें (Vande Bharat Express) टाटानगर से पटना, वाराणसी और भुवनेश्वर जाएंगी। एक वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से पटना, दूसरी वाराणसी और तीसरी भुवनेश्वर जाएगी।  टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 25 अगस्त से चलाने की योजना है, वहीं इसके पहले सभी कार्यों को दुरूस्त करने का काम शुरू हो गया है। टाटानगर में ट्रेन में काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। वहीं ट्रेन (Vande Bharat Express) को चलाए जाने के पहले टाटानगर स्टेशन के वाशिंग लाइन में ट्रैक्शन का काम भी पूरा कर लिया गया है।

रेल मंत्री ने तीन वंदे भारत देने की कही थी बात

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान उन्होंने टाटा-पटना, टाटा-भुवनेश्वर और टाटानगर-वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की उनसे मांग की थी। इस पर रेल मंत्री ने जल्द ही टाटा के लोगों को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)की सौगात मिलने की बात कही थी।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें: कांवरियों के साथ अमानवीयता! Mall of Ranchi में नहीं घुसने दिया तो बिफरे विधायक बिरंची नारायण