2nd Test: वाशिंगटन सुन्दर के आगे किवी टीम हुई नतमस्तक 259 रनों पर ढेर

पहला बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद गुरुवार से पुणे में दूसरा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी शुरू की लेकिन पूरी टीम वाशिंगटन सुन्दर की फिरकी गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गयी और पहली पारी में 259 रनों पर ढेर हो गयी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत किवी टीम से 243 रनों से पीछे है। हालांकि उसने कप्तान रोहित शर्मा (0) का विकेट गंवा दिया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने पहली पारी में 1 विकेट पर 16 रन बनाये हैं। यशस्वी जायसवाल 6 रन पर और शुभमन गिल 10 रन पर नाबाद हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम की पहली पारी में 259 रनों पर सिमट है। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23.1 ओवरों में 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने अच्छी बल्लेबाजी की है। कॉनवे ने 76 रन और रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पुष्य नक्षत्र की ‘पुण्य-प्राप्ति’ के लिए दिन भर नामांकन का लगा रहा रेला