राज्य सरकार हो या फिर केन्द्र सरकार अपनी योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावें करती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही निकलता है। खबर छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से जुड़ी हुई है। 2023-24 में 4,88,733 छात्रों को सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करा दी है. 92,279 छात्रों का आवेदन जिला स्तर पर स्वीकृत तो हो चुका है, लेकिन छात्रों के खाते में पैसे अभी तक नहीं आये हैं। बता दें कि कल्याण विभाग के निदेशक अजय नाथ झा हर 10 दिन पर छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हैं।
ऐसा दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल कुमार नामक एक युवक ने एक डाटा जारी करते हुए दिया है। राहुल कुमार के दावे के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति निर्धारित है। उसमें केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत राशि मिलती है, जबकि राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि देती है। केंद्र सरकार से अब तक 48 करोड़ रुपये ही प्राप्त हो पाया है। केंद्र से करीब 292 करोड़ रुपये मिलना अभी बाकी है।
राहुल कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किये गये आंकड़े के अनुसार हर जिले का डाटा है कि कहां कितने छात्रों को छात्रवृत्ति मिल रही है और में छात्रों को दी जाने वाली राशि का कितनी प्रतिशत राशि मिली और कितनी प्रतिशत राशि बाकी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: