चाईबासा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला 28 IED और तबाही का सामान

चाईबासा के जंलग में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया तबाही का सामान बरामद किया है। करीब 28 पीस IED बम, 23 पीस डेटोनेटर, 25 किलो यूरिया, एक किलो गन पाउडर, 50 पीस स्विच, 250 मीटर कोडेक्स वायर, 150 पीस सेफ्टी फ्यूज, एक पीस सिंटेक्स और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान मिले हैं। सभी सामानों को जब्त कर लिया गया। वहीं, बरामद IED को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया।