मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 11 दिसंबर को खटाखट ट्रांसफर होंगे 2500 रुपए- JMM

Jharkhand News: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. दिसंबर माह की 11 तारीख को लाभुकों के खाते में 2500 रु. ट्रांसफर हो जाएंगे. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कमिटमेंट के मुताबिक हेमंत सरकार ने 2500 रुपए प्रतिमाह देने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. 11 दिसंबर को बैंक खातों में खटाखट खटाखट पैसे गिरने लगेंगे. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को जोर का झटका लगा है। 28 आदिवासी सुरक्षित सीटों में 27 पर आईएनडीआईए ने जीत हासिल की है। बची हुई एक सीट पर भी बहुत कम अंतर रहा है। परिणाम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। सरकार को उन्होंने आदिम जनजाति को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं।

उन्होंने कहा, पड़ोसी ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए हैं। बाबूलाल को वहां का दौरा कर अध्ययन करना चाहिए। उन्हें वहां के आदिम जनजातियों की स्थिति और आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक हालत को देखना चाहिए। बाबूलाल बाहरी नेताओं के झांसे में नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि बाबूलाल ने कभी असम के चाय बगान में काम करने वाले टी-ट्राइब की चर्चा नहीं की। उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करना चाहिए।