संसद की 24 स्टैंडिंग कमेटियों का गठन, राहुल, कंगना, निशिकांत, थरूर को अहम जिम्मेवारी

संसद की गठित 24 नयी स्टैंडिंग समितियों में राहुल गांधी, अभिनेत्री और सांसद कंगना रानौत, झारखंड के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भाजपा सांसद अरुण गोविल समेत अनेक हस्तियों को अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जहां रक्षा मामलों की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है, वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाये गये हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को संचार और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को इसी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। बीजेपी के राधा मोहन दास अग्रवाल को गृह मामलों की संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि वित्त मामलों की समिति की कमान बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को सौंपी गई है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को महिला, शिक्षा, युवा और खेल मामलों की संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य मामलों की समिति की अध्यक्षता दी गई है।  कांग्रेस नेता शशि थरूर को विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि इस समिति में रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल को सदस्य बनाया गया है। रेल मामलों की समिति का नेतृत्व बीजेपी नेता सी एम रमेश को सौंपा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

drscs-constn-rs-para-1-

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बारिश में भी डटे रहे लोग, भीगते हुए सुना संजय सेठ और चम्पाई का भाषण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *