रोजगार की तलाश करने वाले झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रांची और धनबाद में शनिवार यानी 22 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में नामी गिरामी 22 कम्पनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगीं। मेले का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बायोडाटा की 2 प्रतियों के साथ-साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी में तैयार मंत्रियों के भवन का हुआ आवंटन, देखिये किस मंत्री को कौन-सा बंगला मिला है