2000 Rupee Note: देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज यानी मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लोगों के पास चार महीने का वक्त है. आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें. घबराने की जरूरत नहीं है. बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है. दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में भीड़ लगने की आशंका नहीं है. नोट बदलवाने के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि भीड़ न लगाएं. दास ने स्पष्ट किया, कारोबारी समेत कोई भी संस्थान दो हजार का नोट लेने से इन्कार नहीं कर सकता.
2000 के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद आरबीआई गवर्नर दास ने पहली बार कहा, जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं है, पर 2000 का नोट है, उनके लिए भी सबकी तरह नोट बदलने की प्रक्रिया लागू होगी. दास ने कहा, लोग आश्वस्त रहें, पर्याप्त संख्या में मुद्रित नोट उपलब्ध हैं. आरबीआई और बैंकों के करेंसी चेस्ट में पर्याप्त पैसा है.
प्रभावित नहीं होंगी आर्थिक गतिविधियां
लेन-देन में 2000 का नोट शायद ही इस्तेमाल हो रहा है. यह नोट प्रचलन में कुल मुद्रा का केवल 10.8% हैं. इसलिए, इसे वापस लेने से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी. -शक्तिकांत दास, गवर्नर, रिजर्व बैंक
आगे क्या होगा…30 सितंबर को ही करेंगे फैसला
आरबीआई गवर्नर दास ने कहा, नोट बदलने की समय सीमा 30 सितंबर इसलिए तय की है, ताकि इसे गंभीरता से लिया जा सके. वरना जमा करने या बदलने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती. दास ने कहा, 30 सितंबर के बाद क्या होगा, इस पर अभी कोई जवाब नहीं दे सकता. इस दौरान अधिकांश नोट वापस आने की उम्मीद है. आगे का फैसला 30 सितंबर को ही करेंगे.
कालाधन सिस्टम में फिर आएगा?
दास ने कहा, खाते में पैसे जमा करने या नकद विनिमय की एक तय प्रक्रिया है. हम अतिरिक्त प्रक्रिया लेकर नहीं आए हैं. 50 हजार से अधिक नकद जमा करने पर पहले की तरह ही पैन दिखाना होगा. एक हजार का नोट जारी करने के संबंध में दास ने कहा कि यह बस अटकलबाजी है. फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
2016 जैसी स्थिति तो नहीं होगी?
इस बार 2016 जैसे हालात नहीं होंगे. तब देश की 86% मुद्रा रातोंरात चलन से बाहर कर दी गई थी. दास ने कहा, ऐसे लोग जो लंबे समय से विदेश यात्रा पर हैं या वर्क वीजा पर विदेश में रह रहे हैं, आरबीआई उनकी कठिनाइयों के प्रति संवेदनशील है.
बिना आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही जमा कर सकेंगे नोट
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा है कि ग्राहक दो हजार के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही बैंक की विभिन्न शाखाओं से बदलवा सकेंगे. एसबीआई ने कहा है कि 20 हजार कीमत तक के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलवाए जा सकेंगे. इससे पहले दावा किया जा रहा था कि दो हजार के नोट बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा.
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: हाथियों की लड़ाई का VIDEO बनाना ग्रामीणों को पड़ा महंगा, गुस्साए गजराज ने दो को रौंदा- VIDEO
2000 Rupee Note