
Who is Arpita Mukherjee: जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी
छापामारी के दौरान दक्षिण 24 परगना के हरिदेवपुर स्थित डायमंड सिटी साउथ स्थित मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इन पैसों को दो थैलियों में छिपाकर रखा गया था। इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अर्पिता को पार्थ चटर्जी की कानूनी सलाहकार बताया जाता है। ईडी के अधिकारी उनसे काफी देर तक पूछताछ कर चुके हैं। पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में इनकम टैक्स की टीम ने पार्थ चटर्जी के एक रिश्तेदार के घर छापा मारा।

ED raid in Bengal: भाजपा ने कसा तंज
इससे पहले ममता बनर्जी के करीबी मंत्री के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद भाजपा हमलावर है। सुवेंदू अधिकारी ने ट्वीट किया, ये तो बस ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है …’। बता दें, एक तरफ ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता के नकटला स्थित आवास पर सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचे तो दूसरी तरफ ईडी के अधिकारी शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के कूचबिहार के मेखलीगंज स्थित आवास पर पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 14 जगहों पर छापेमारी की। इसमें दोनों मंत्रियों के करीबी रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई।