शौचालय की सफाई को लेकर 2 भाइयों ने बहाया एक दूसरे का खून, जमकर की लड़ाई

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में टॉयलेट को लेकर हुए झगड़े के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बात टॉयलेट की सफाई को लेकर शुरू हुई थी लेकिन फिर झगड़ा बढ़ता गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे मामले में दो भाई सुधीर और प्रेम घायल हो गए जिनमें से सुधीर की मौत हो गई है जबकि प्रेम की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उनका एक दोस्त सागर भी घायल हो गया हालांकि इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 12 बजकर 07 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें जो पड़ोसियों में लड़ाई झगड़े की जानकारी दी गई। दोनों पक्ष पड़ोसी थे और किराए के मकानों में रहते थे। दोनों एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को जानकारी दी गई थी कि दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई है और सुधीर, उसके भाई प्रेम औप दोस्त सागर को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद सुबह तीन बजे फिर एक एमएलसी कॉल आय़ा कि सुधीर की मौत हो गई है और प्रेम का इलाज चल रहा है। इसके अलावा उनके दोस्त सागर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।