रांची: कोरोनाकाल में झारखंड-वासियों को वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े रहना पड़ रहा था लेकिन केंद्र से राज्य सरकार के अनुरोध पर झारखंड में टीकाकरण में राहत मिली है. सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield Vaccine) की कुल 2,57,790 डोज झारखंड पहुंची है. राज्यभर में कोविशील्ड एवं कोवैक्सिन की कमी हो गई थी जिससे कारण टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा था.
बता दें की जुलाई महीने में झारखंड में कुल 25 लाख डोज आने वाली है. जिसमें से अबतक लगभग 4.5 लाख वैक्सीन की डोज आ चुकी है. झारखंड में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. अभी तक जिलों में बची हुई कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield Vaccine) से काम चलाया जा रहा था लेकिन अब कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield Vaccine) आ जाने से अब टीकाकरण सामान्य हो सकेगा. झारखंड सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र के निर्देश पर सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को वैक्सीन भेजने पर सहमति दे दी.
इसे भी पढ़े: Corona Virus और Black Fungus की तबाही के बाद Zika Virus की Entry, हो जाएं सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी