Jharkhand News: झारखंड में आईएएस अलका तिवारी को अगली मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. भारत सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल कैडर झारखंड में वापस भेजने का आदेश जारी किया है, जिससे उनकी मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की संभावना बढ़ गई है.
कौन हैं अलका तिवारी
अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने झारखंड के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी (डीसी) के रूप में कार्य किया है. वर्तमान में झारखंड में मुख्य सचिव के पद पर आईएएस एल ख्यांग्ते नियुक्त हैं, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. हालांकि, झारखंड में अचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति का निर्णय चुनाव आयोग को लेना होगा. इस स्थिति में अलका तिवारी की नियुक्ति को लेकर अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है.