दक्षिण कोरिया के प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत, लैंडिंग के समय फिसला विमान (Video)

image source : social media
South Korea plane crash:  दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान में आग लगने से हुए हादसे में अब तक 85 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में दो लोगों को छोड़कर सभी की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक 120 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, विमान बैंकॉक से लौट रहा था।(South Korea plane crash) फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही छह क्रू मेंबर भी सवार थे। आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था। आग बुझाने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बता दें कि यह हादसा कुछ दिन पहले कजाकिस्तान में हुए एक विमान हादसे के बाद हुआ है, जिसमें 67 सवारों में से 38 की मौत हो गई थी।

 बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या 

घटना (South Korea plane crash) सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकरा गया। 47 मृत शरीर विमान के पिछले हिस्से में पाए गए। कुल 120 शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अब तक दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : जनवरी 2025 में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट