Pooja Singhal Jharkhand: झारखंड सरकार ने 18 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने एक झटके में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया। वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को भी पोस्टिंग मिल गई है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर नियुक्ति दी गई है।
इसी के साथ, आईएएस पूजा सिंघल को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (कम्युनिकेशन नेटवर्क लि. रांची) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।