झारखंड की राजधानी रांची में बेलगाम अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यक्ति से 13 लाख की छिनतई की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया गया है। यह घटना रातू थाना क्षेत्र स्थित काठीटांड के पास हुई है। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि अक व्यक्ति जब बैंक में पैसा जमा एसबीआई बैंक जा रहा था तभी बाइक पर सवार अपराधी उससे 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि अपराधी काफी दूर से उस व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। अपराधियों को जैसे ही मौका मिला, रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गये। वारदात के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गयी है और वह पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की शिनाख्त की जा सके। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डालकर बना डाला विश्व रिकार्ड