दिल्ली विस की 70 सीटों पर 1040 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे, 1522 ने किया था नामांकन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपने परवान चढ़ चुका है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव मैदान में 1040 प्रत्याशी बचे हुए हैं। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए इन 1040 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब दिल्ली के 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे।  निर्वाचन आय़ोग के अनुसार इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 1522 नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें से 477 खारिज किये गये हैं। इस तरह कुल वैध 1040 नामांकन पाये गये। यानी चुनाव मैदान में कुल 1040 प्रत्याशी बचे हुए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा नामांकन नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भरे गये। यहां 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किये। यहां से
आप पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश वर्मा और पूर्व सीएम स्व. शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं।

सबसे कम नामांकन कस्तूरबा नगर सीट पर हुआ है। इस सीट से कुल छह उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र भरे हैं। यहां से आप ने रमेश पहलवान, भाजपा ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को प्रत्याशी बनाया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बंधक बनाकर 18 लाख के कीमती सामान की लूट, बिजली कर्मियों ने बतायी आपबीती, देखें वीडियो