समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand School: झारखंड सरकार द्वारा संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 10,000 से अधिक छात्रों को मिलेगा प्रवेश

jharkhand school news

Jharkhand School: झारखंड सरकार ने कहा है कि सूबे के 41,000 से अधिक उम्मीदवारों में से अब तक कुल 10,590 उम्मीदवारों को झारखंड की 80 सरकारी संचालित विद्यालयों में 11,936 सीटों पर प्रवेश के लिए लायक  घोषित किया गया है.

2 मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने private school के बराबर की quality अंग्रेजी-मीडियम शिक्षा सिखाने के लिए 80 सरकारी स्कूलों के उद्घाटन की घोषणा की थी. CM हेमंत सोरेन ने बताया की  झारखंड की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (एसओई) में प्रवेश के लिए उपलब्ध 11,936 सीटे थीं. जिसमे कुल 10,590 छात्रों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से 7,499 छात्र-छात्राएँ पहली, छठी और आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं.

बयान में कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य अपने स्कूलों में पढ़ने वाले 1.5 करोड़ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. इसके अलावा बयान देते वक्त सरकार द्वारा कहा गया है कि शिक्षा सुधार के दूसरे चरण में 325 ब्लॉक और 4091 ग्राम पंचायत मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे.

अप्रैल में, ग्रामीण और वंचित समुदायों के बीच लैंगिक असमानता को कम करने के सरकार के इस कार्यक्रम के तहत, खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) के कम से कम 10 छात्र JEE(Mains) के लिए योग्य साबित हुए. नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा 80 स्कूल प्राचार्यों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया था.

सरकार ने पहले घोषणा की थी कि ये 80 उत्कृष्ट विद्यालय छात्रों को 11 ट्रेडों में vocational training  प्रदान करेंगे. इनमें एग्रीकल्चर, आईटी (IT), आईटीईएस (ITES) Apparel, Makeup, Home Furnishing, Media and Entertainment, ऑटोमोटिव, Tourism and Hospitality, Beauty and Wellness, Electronics and Hardware, Retail and Healthcare शामिल हैं. इन सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 10,000 से अधिक छात्रों को प्रवेश मिलेगा.

इसे भी पढें: चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट को लगी गोली, रांची किया गया एयरलिफ्ट

Jharkhand School