समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को मिली प्रोन्नति, मिला नया वेतनमान

10 IPS of Jharkhand cadre got promotion, got new pay scale

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को प्रोन्नति मिली है। साथ ही उन्हें नया वेतनमान भी प्रदान किया गया है। इस आशय का आदेश गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिया है। गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश में 8 आईपीएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमान लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है वहीं, दो आईपीएस को सीनियर टाइम स्केल के वेतनमान लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स के प्रमोशन का लाभ मिला है।

इन आईपीएस को मिली लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति

2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा को वेतनमान लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है, जबकि 2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडे प्रभात कुमार और अमन कुमार को इस वेतनमान का लाभ मिला है।

इन आईपीएस को मिली

दो आईपीएस 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेशराव खोतरे को वेतनमान लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है। इन दोनों आईपीएस की प्रोन्नति के बाद इनका वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: छात्र संगठनों ने ठाना है, 2024 में सभी 81 सीटों पर लड़ना है, सरकार की नियोजन पॉलिसी से हैं खफा

Related posts

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप: सुरेखा, मुस्कान और प्रिया ने महिला कंपाउंड टीम का जीता रजत

Pramod Kumar

घर से ऐसी ड्रेस पहनकर निकल पड़ीं Janhvi Kapoor, देखते ही भड़के यूजर्स; बोले- टॉप क्लॉस वर्जन ऑफ उर्फी जावेद

Manoj Singh

माही की गद्दी संभालने आया झारखंड का एक और लाल, जन्मदिन पर ईशान किशन की One Day Entry

Manoj Singh