न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को प्रोन्नति मिली है। साथ ही उन्हें नया वेतनमान भी प्रदान किया गया है। इस आशय का आदेश गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिया है। गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश में 8 आईपीएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमान लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है वहीं, दो आईपीएस को सीनियर टाइम स्केल के वेतनमान लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स के प्रमोशन का लाभ मिला है।
इन आईपीएस को मिली लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति
2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा को वेतनमान लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है, जबकि 2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडे प्रभात कुमार और अमन कुमार को इस वेतनमान का लाभ मिला है।
इन आईपीएस को मिली
दो आईपीएस 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेशराव खोतरे को वेतनमान लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है। इन दोनों आईपीएस की प्रोन्नति के बाद इनका वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: छात्र संगठनों ने ठाना है, 2024 में सभी 81 सीटों पर लड़ना है, सरकार की नियोजन पॉलिसी से हैं खफा