बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी राष्ट्रपति तो कभी उपराष्ट्रपति बनने की खूब चर्चा हो रही है। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा भी खूब चली कि नीतीश राज्यसभा जा सकते हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री का कद कितना बड़ा है इसको दिखाने के लिए जेडीयू के नेता ने आज अंबेडकर जयंती पर एक दिलचस्प विज्ञापन अखबारों में दिया है।
दरअसल अंबेडकर जयंती के मौके पर दिए गए विज्ञापन में नीतीश कुमार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के साथ खड़ा किया गया है। यह बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार का कद सामाजिक सुधार की दिशा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की तरह है।
इसे भी पढ़ें: अब मिनटों में करें Train Ticket बुक, 50 रुपये की छूट भी मिल जाएगी